मधुबनी/बिहार। जयनगर में रविवार को नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी की घटना में पंचायत समिति सदस्य समेत एक अन्य युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर देख कर लोगों ने जयनगर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। अंधाधुन फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया है। पंचायत समिति सदस्य को गोली मारे जाने से स्थिति गंभीर है।
जहां समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण जयनगर से बाहर किसी अन्य जगह इलाज के लिए ले जाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के डोड़वार पंचायत के कुआढ़ गांव निवासी डोड़वार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सत्तो यादव (35) एवं खजौली थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार (20) के तौर पर हुई।
सूत्रों के अनुसार सत्तो यादव पप्पू कुमार के साथ बाइक से जयनगर से अपने घर जा रहे थे। दुल्लीपट्टी गांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप एनएच 527बी के समीप पीछा कर रहे दो बाइक पर हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने कई राउंड फायर किया।
सत्तो यादव और पप्पू यादव को लगी गोली फायरिंग के दौरान सत्तो यादव के गाल, पीठ और पांव में गोली लगी एवं पप्पू कुमार के दायें हाथ के पंजे में गोली लगी। गोलीबारी की घटना को लेकर एसडीपीओ विप्लव कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है।