लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त 1250 से बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी

भोपाल : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को भाई दूज के मौके पर मिलने वाले 250 का इंतजार रह गया। गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर लाड़ली बहना कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां प्रदेशभर से बहनों को बुलाया गया था। सभी को उम्मीद थी कि इस मौके पर उनके खातों में ₹250 की अतिरिक्त राशि ट्रांसफर की जाएगी।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य की 1 करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में ₹250 की राशि अब अगले महीने जमा की जाएगी। साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त 1250 से बढ़ाकर 1500 की जा रही है। नई बढ़ी हुई राशि नवंबर से हर महीने बहनों के खातों में जमा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है और लाड़ली बहना योजना इसका मजबूत आधार बनेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें