गंगनहर में डूबे बंदर ने हनुमान जी की मूर्ति पर चढ बचाई जान , पुलिस ने किया रेस्क्यु

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । गंगनहर के पानी के तेज धार में बह रहे बंदर ने हनुमान जी की मूर्ति के निकट चढकर रात भर बैठकर जान बचाई। पुलिस ने गंगनहर में रेस्क्यु कर पानी से निकलकर बंदर की जान बचाई। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गंगनहर चौकी प्रभारी सन्नी मलिक को सूचना मिला कि गंगनहर के पानी में बीच स्थित भगवान हनुमान जी मूर्ति के निकट एक बंदर रात से फसा हुआ है। पुलिस ने गोताखोरों की सहयोग से बंदर को पानी से निकालकर उसकी जान बचाई । लोगों ने बताया कि एक बंदर गंगनहर के पानी बह रहा था। वह जान बचाने के लिए गंगनहर में बीचोबीच पानी स्थित भगवान शिवजी व हनुमान जी की मूर्ति के निकट जान बचाने के लिए चढ गया। लेकिन वह वहां पर रातभर बैठा रहा। पुलिस ने गंगनहर मे नाव से रेस्क्यु कर बंदर की जान बचाई ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें