जन सुनवाई के दौरान भाकियू टिकैत की महिला विंग से नहीं मिली विधायक

भास्कर समाचार सेवा
शाहबाद/रामपुर। निरीक्षण भवन में सोमवार को भाकियू टिकैत की मासिक बैठक थी वहीं क्षेत्रीय विधायक राजबाला ने भी यहीं पर जनसुनवाई की थी लेकिन मासिक पंचायत में बैठी भाकियू टिकैत की महिलाओं से क्षेत्रीय विधायक नहीं मिली इससे महिला किसानों ने अपने गुस्से का इजहार कर योगी से की शिकायत। मासिक पंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी व किसान निरीक्षण भवन में बैठे हुए थे वही जन सुनवाई के लिए क्षेत्रीय विधायक भी निरीक्षण भवन पहुंची जन सुनवाई के बाद विधायक निरीक्षण भवन से रामपुर को चली गई। भाकियू टिकैत का आरोप है कि मासिक पंचायत में बैठे किसानों से विधायक नहीं मिली इस पर भाकियू टिकैत की महिला जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष सहित पंचायत बैठी महिला और पुरुष किसानों ने अपने गुस्से का इजहार कर सूबे के मुखिया से क्षेत्रीय विधायक राजबाला के व्यवहार की शिकायत की है।
इस मौके पर प्रमुख प्रदेश सचिव दरियाव सिंह, डॉक्टर फूल सिंह, अखलाक हुसैन, किशनलाल, तेजपाल, धर्मपाल, जोगराज सहित भाकियू टिकैत की जिला अध्यक्ष मधुबाला तुरैहा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिता, हरप्यारी ,सर्वेश, महिमा ,रामा, मुन्नी, पूजा, रामपाल, सुमन ,वीरवाला, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi