
ठाकुरद्वारा,मुरादाबाद। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचों की नोंक पर प्रथमा बैंक के बी सी पॉइन्ट स्वामी से एक लाख रुपये की नकदी मोबाइल व लेपटॉप आदि कीमती सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौके पर पँहुचे अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सी सी टी वी को खंगालना शुरू कर दिया है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम सौदासपुर का रहने वाला कमलकांत पुत्र ऋषिराम सिंह वर्ष 2020 से गांव से कुछ ही दूरी पर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हाइवे पर कूरी की पुलिया के निकट प्रथमा बैंक का बी सी पॉइंट चलाता है। बताया गया है कि रोज़ की तरह मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 15 मिनट पर कमलकांत ने जैसे ही बी सी पॉइंट का शटर उठाया तभी तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसे अंदर ले गए।

पीड़ित का कहना है कि उक्त बदमाशो ने उसे तमंचों की बटों से मारपीट कर एक लाख रुपये एक मोबाइल,लेपटॉप तथा कम्प्यूटर का कुछ अन्य सामान लूट लिया और बाइक पर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और एस पी ग्रामीण, सी ओ तथा कोतवाली प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पँहुच गयी। बताते चलें कि घटना स्थल से जलालपुर पुलिस चौकी की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है और बी सी पॉइंट हाइवे पर स्थित है जंहा हर समय वाहनों का भारी आवागमन रहता है।
फिलहाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सी ओ आदि सभी अधिकारी आसपास लगे सी सी टी वी की जाँच में जुटे हुए हैं ताकि कोई सुराग हाथ लगे। उधर बदमाशों द्वारा घायल किये गए पीड़ित को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम देकर अज्ञात बदमाशों ने पुलिस को चेतावनी दी है अब देखना होगा कि पुलिस के हाथ इन बदमाशों के गिरेबान तक कब पँहुचते हैं।