
नैनीताल : उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कम दबाव के प्रभाव से भारी हिमपात हुआ है, जिसका असर तराई-भाबर क्षेत्रों में शीतलहर के रूप में देखा जा रहा है। हल्द्वानी समेत आसपास के शहरों में रविवार सुबह से ही कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों की सर्दी बढ़ा दी। लोग रजाई में दुबककर दिन गुजारने को मजबूर हुए।
मौसम विभाग ने नैनीताल और अन्य पर्वतीय व मैदानी जिलों में घने कोहरे और शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया है। शीतलहर के कारण दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही, जिससे लोगों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा।
ठंड के मामले में हल्द्वानी ने मुक्तेश्वर को भी पीछे छोड़ दिया। मुक्तेश्वर में दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हल्द्वानी में यह शनिवार के मुकाबले सात डिग्री गिरकर 13.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रात का न्यूनतम तापमान हल्द्वानी में लगभग सात डिग्री दर्ज किया गया।















