कंपनी का पूर्व चालक निकला मास्टरमाइंड साथियों संग दबोचा गया, पुलिस ने इस तरह किया लूट कांड का पर्दाफाश

लाखों का इथेनॉल भरा टैंकर कार समेत 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद

बीकेटी पुलिस और उत्तरी जोन की सर्विलांस सेल को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब इलाके में बीते शुक्रवार देर रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर चालक को बंधक बनाकर एथेनॉल से भरा टैंकर, मोबाइल और पांच हजार रुपये लूट लिए थे। जिसके बाद बदमाशों ने चालक को टैंकर में ही बंधक बना कर ले जा रहे थे।तभी पेशाब के बहाने टैंकर से नीचे उतर कर भागे चालक ने एक ग्रामीण के फोन से पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। सूचना पाकर थोड़ी ही देर में सक्रिय हुई पुलिस जीपीएस के माध्यम से एथेनॉल टैंकर तक पहुंची थी। जहां पुलिस ने टैंकर को बरामद कर लिया लेकिन बदमाश मौके से भाग निकले थे।

पेशाब करने का बहाना बना कर बदमाशों के चंगुल से भाग कर बचाई जान।

सीतापुर जनपद निवासी मन्नू सरदार के मुताबिक वह टैंकर चलाने का काम करते हैं। सीतापुर के अहलादपुर तहसील के थाना रामकोट निवासी आरिफ अली पुत्र रफीक अली उनका टैंकर चलाता है। वह शाहजहांपुर जिले से टैंकर में करीब 30 लाख की कीमत का एथेनॉल लेकर लखनऊ के अमौसी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे इंदौरा बाग से टैंकर किसान पथ पर चढ़ा। वहां टैंकर के पीछे एक कार लग गई। किसान पथ स्थित इंदौरा बाग कट के पास एक कार ने ओवरटेक कर उनके टैंकर को रोक लिया। आरिफ के मुताबिक कार में 4 बदमाश सवार थे। आसिफ कुछ समझ पाता इसके पहले कार से दो बदमाश उतरे और तमंचे के बल पर उसे टैंकर में उसे बंधक बना लिया और बदमाशों ने उससे 5 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। दूसरे बदमाश ने टैंकर स्टार्ट किया और टैंकर लेकर भागने लगा और टैंकर के पीछे दो बदमाश कार से उसका पीछा करने लगे। वही कुछ दूर चलने के बाद आरिफ ने पेशाब आने का बहाना बनाकर टैंकर से नीचे उतारकर भाग निकला और गांव पहुंच कर ग्रामीण के फोन से उसने पुलिस को सूचना दी।

चोरी के मॉल को गाड़ी से ट्रांसफर करने के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

वही लखनऊ के डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे बीकेटी थाना अंतर्गत एस बी कोल्ड स्टोरेज के पास कार सवार बदमाशों द्वारा इथेनॉल टैंकर को लूटने का प्रयास किया गया था सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जीपीएस के माध्यम से घेराबंदी कर टैंकर को दुबग्गा रोड से पकड़ लिया था लेकिन बदमाश मौके से भाग निकलते वही सोमवार को स्थानीय पुलिस टीम, सर्विलांस/क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए सोमवार को किसान पथ रैथा अंडरपास से चोरी किए गए मॉल को ट्रांसफर करने के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें लखीमपुर निवासी रंजीत अवस्थी पुत्र रामसागर अवस्थी, रामजी अवस्थी पुत्र सुनील कुमार अवस्थी, मोनू सिंह पुत्र मैनेजर सिंह, मुकुट शुक्ला पुत्र रमेश चंद्र शुक्ला, उन्नाव जिले के हसनगंज निवासी अभय सिंह पुत्र स्व. भैयालाल व अजीत यादव पुत्र श्रीराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। वही इनके पास से लूटे गए टैंकर व उसमें से निकाले गये करीब 2290 लीटर एथेनॉल (09 अदद ड्रम व 05 अदद गैलन में), 12 बोर की अवैध तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन अर्टिगा (यूपी 31 सी0जे9474) व मारुति 800 यूपी 32 सी0आ0 र2750) बरामद कर लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई