
- पकड़ में आया स्काई हाईटेक एमडी विवेक श्रीवास्तव
लखनऊ। जनता को अधिक ब्याज का झांसा देकर उनकी गाढी कमाई को लूटकर भागने वाले को ईओडब्ल्यू ने धर दबोचा। स्काई हाईटेक परफेक्ट एग्रो लि. एवं स्काई हाई पर्यटन स्थल लि. कम्पनी लखनऊ के प्रबन्ध निदेशक,विवेक श्रीवास्तव की गिरफ्तारी से ईओडब्ल्यू को अन्य चार अभियुक्तों के भी जल्द पकड़ में आने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं।
अभियुक्त विवेक श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण कुमार श्रीवास्तव निवासी 27 घसियारी मण्डी कालीबाड़ी लेन थाना कैसरबाग ने स्काई हाई परफेक्ट एग्रो लि., स्काई हाई पर्यटन स्थल लि. कम्पनी बनाई। कम्पनी द्वारा गैर-बैंकिग वित्तीय व्यवसाय कर जनता के लोगों को अधिक जमा ब्याज देने का लालच देकर उनके पैसे जमा करवाए। कंपनी में जब अधिक ग्राहक आने लगे और कंपनी में लोगों का लाखों रूपया जमा हो जाने पर एमडी विवेक श्रीवास्तव व उसके सहयोगी कम्पनी में लाखो रुपये जमा कराकर जमा धनराशि को गबन कर कम्पनी कार्यालय बन्द कर फरार हो गये। इसको लेकर ग्राहकों ने थाना रायपुरवा कानपुर नगर में मुकदमा पंजीकृत करवाया। ईओडब्लू की विवेचना से स्काई हाईटेक परफेक्ट एग्रो लि.कम्पनी द्वारा गैर बैकिग वित्तीय व्यवसाय कर जनता के लोगों को अधिक जमा ब्याज देने का लालच देकर कम्पनी में लाखो रुपये जमा कराकर जमा धनराशि को गबन कर कम्पनी कार्यालय बन्द कर फरार हो जाने में पाँच आरोपी कम्पनी के निदेशक,प्रबन्ध निदेशक को दोषी पाया गया।
फरार चल रहे विवेक श्रीवास्तव को ईओडब्ल्यू की टीम ने लुधियाना पंजाब से धर दबोचा। इसी तरह से गोण्डा में भूमाफियों द्वारा सरकारी,जनता की जमीन के फर्जी विलेख तैयार कर निबन्धन कार्यालय सदर गोण्डा के अभिलेखागार में मूल अभिलेख में छेड़-छाड़ कर फर्जी कागज तैयार कर जमीनों पर कब्जा करने वाले फरार चल रहे अभियुक्त शिवशरण पाण्डेय पुत्र आदित्य प्रसाद पाण्डेय निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर गोण्डा को भी ईओडब्लू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।