
बांदा । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने महिला को खरीदने और जबरन विवाह कराने के मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपित के साथी बलराम को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार को पुलिस पहले ही 25 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बताते चलें कि जनपद चित्रकूट निवासी पीड़िता ने 22 नवंबर 2025 को एएचटीयू बांदा में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता के मुताबिक, 20 नवंबर 2025 को उसकी मां मुन्नी और भाई जयनारायण उसे जनपद बांदा लाकर 1,38,000 में हरियाणा निवासी कृष्ण कुमार को बेच दिया और उसकी जबरन शादी करा दी, जबकि पीड़िता पहले से शादीशुदा है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एएचटीयू बांदा द्वारा तत्काल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान, तकनीकी साक्ष्यों और अन्य सबूतों के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्त में लिया था।
अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस को आज बुधवार को महत्वपूर्ण सफलता मिली, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पुलिस लाइन के पीछे मोर्चरी के पास से बलराम पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बडोकी, थाना हसनपुर, जिला पलवल (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बलराम घटना के दौरान मुख्य आरोपी के साथ सक्रिय रूप से शामिल था।एएचटीयू टीम द्वारा अब अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। यह जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री मेविस टॉक ने दी।










