सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के कपड़ों को लेकर दिए गए बयान पर गाजियाबाद के प्रमुख डासना देवी मंदिर की महंत चेतनानंद सरस्वती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा, ‘डिंपल यादव की टिप्पणी को मैं उनकी मानसिक विक्षिप्तता के तौर पर देखती हूं। जिस तरह से उनके परिवार के लोगों के हाथ खून से सने हुए हैं। सत्य, सनातन, संस्कृति इस बात की गवाह रहेगी कि उनके परिवार के लोगों ने हमारे खून को बहाकर सरयू नदी को लाल कर दिया था’।
डिंपल यादव को बताया मानसिक विक्षिप्त
चेतनानंद सरस्वती ने कहा कि राम भक्तों का खून सरयू नदी में मिला हुआ है। वह सदियों तक गवाही देगा कि हमने श्रीराम मंदिर बनाने के लिए अपने खून से उस जल को लाल किया था। आज जब हम भव्य राम मंदिर निर्माण की तरफ बढ़ रहे हैं और जिस तरह से भगवा रंग का तेज दशों-दिशाओं में अपना प्रकाश फैला रहा है, उससे यह स्पष्ट होता है कि डिंपल यादव पर मानसिक विक्षिप्तता सवार है। एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के लिए कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है।
डिंपल ने दिया था ये बयान
यूपी के कौशांबी जिले के सिराथू में एक चुनावी सभा में पूर्व सांसद डिंपल यादव ने सीएम योगी के पहनावे पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, जिस रंग के हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री कपड़े पहनते हैं, उसी रंग का जंग होता है, तो ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है।