
महाराष्ट्र की सियासत में आज का दिन बेहद अहम है। स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों व नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है।
राज्य की नगर परिषद की कुल 288 सीटों में से सभी के रुझान/नतीजे सामने आ चुके हैं। इनमें से महायुति 214 सीटों पर जीत या बढ़त बनाए हुए है।
सीटों का बंटवारा इस प्रकार है—
- बीजेपी: 130 सीटें
- शिवसेना (शिंदे गुट): 51 सीटें
- एनसीपी (अजित पवार गुट): 33 सीटें
वहीं महाविकास अघाड़ी को केवल 52 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है। नगर पंचायत चुनावों में भी बीजेपी का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। खास बात यह है कि नतीजों से पहले ही बीजेपी 3 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी थी।
इन नतीजों को राज्य की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इससे यह साफ होगा कि शहरी इलाकों में जनता का रुझान किस ओर है, किन क्षेत्रों में बीजेपी का दबदबा कायम रहा और कहां महाविकास अघाड़ी ने वापसी की।
नागपुर जिले की नगर पंचायतों में महायुति का दबदबा
नागपुर जिले की अधिकांश नगर पंचायतों में महायुति आगे चल रही है या जीत दर्ज कर चुकी है।
इनमें शामिल हैं—
बेसा-पिपलाः, गोधनी रेलवे, महादुला, कंद्री कन्हान, मौदा, नीलदोह, पारशिवनी, येरखेड़ा, भिवापुर, कोंढाली, बहादुरा और बिड़गांव-तरोड़ी (खुर्द)-पांढुर्णा।
लातूर जिले में बीजेपी का दबदबा
लातूर जिले की 5 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के नतीजे सामने आ चुके हैं।
- बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की
- एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 1 सीट पर जीत हासिल की
गोंदिया नगर परिषद: बीजेपी सबसे आगे
गोंदिया नगर परिषद की 44 सीटों में से—
- बीजेपी: 17 सीटें
- कांग्रेस: 15 सीटें
- एनसीपी: 5 सीटें
- बीएसपी: 2 सीटें
- शिवसेना (UBT): 2 सीटें
- निर्दलीय: 3 सीटें










