
लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित लोहिया अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर की ज़िंदगी एक सिरफिरे ने बर्बाद कर रखी है। पीड़िता के अनुसार जनपद बस्ती का रहने वाला महेश तिवारी काफ़ी समय से रोज़ दर्जनों बार फ़ोन और मैसेज कर परेशान कर रहा था। सिरफिरा हजारों फ़ोन कॉल और अश्लील वीडियो मैसेज भेजता था।
सिरफिरे की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने वूमेन पावर लाइन 1090 पर शिकायत दर्ज कराई। जब यह बात आरोपी को पता चली तो वह आगबबूला हो गया। 19 अगस्त की रात जब पीड़िता अस्पताल से हॉस्टल के लिए निकली तो आरोपी उसका पीछा करते-करते फ्लैट तक पहुँच गया। पीड़िता के चिल्लाने पर सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुँचा और आरोपी को पकड़कर पुलिस को खबर दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।