
फरीदाबाद : जवाहर कालोनी में घर में मृत मिली महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ पुलिस ने मंगलवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बेटी के बारे में अपशब्द बोलने पर लिव-इन में रह रही महिला सोनिया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवर काे बताया कि सुरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद ने थाना सारन में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपना दूसरा मकान जो जवाहर कॉलोनी में ही स्थित है, के पहले फ्लोर एक कमरा उसने जितेन्द्र उर्फ बॉबी नाम के व्यक्ति को किराए पर दे रखा था। जितेंद्र उसमें करीब एक साल से सानिया(40) नाम की महिला के साथ लिव-इन मे रह रहा था। 26 अप्रैल को मेरे पास मेरे दूसरे किराएदार का फोन आया की जितेन्द्र के कमरे से बहुत ज्यादा बदबु आ रही तथा कमरे का ताला बंद है जिस पर मैने कमरे पर जाकर देखा तो पुलिस वहां पहले से मौजूद थी तथा सोनिया कि सडी गली लाश कमरे के बेड में पड़ी थी जिस शिकायत पर थाना सारन में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी जितेन्द्र(49) हाल जवाहर कालोनी फरीदाबाद को गांव गोच्छी से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जितेन्द्र(49) और सोनिया(40) के साथ करीब एक साल से लिव-ईन मे रह रहा था। आरोपी जितेन्द्र की उसकी पूर्व पत्नी से एक 20 वर्ष की लडकी है जिसके बारे में सोनिया अभद्र बातें बोल रही थी जिस पर जितेन्द्र को गुस्सा आ गया तथा सोनिया का सुट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा लाश को बेड मे डालकर दो दिन तक कमरे मे ही रहा तथा बदबू जब बढने लगी तो अगले दो-तीन दिन अगरबत्तियों का सहारा लिया तथा इसके बाद भी जब बदबू ना रुकी तो कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।