लखीमपुर में कोटेदारों की लूट चरम पर : राशन कार्ड धारक शपथपत्र के साथ पहुंचे एसडीएम कार्यालय

  • धौरहरा तहसील क्षेत्र में कोटेदारों की लूट से आमजन परेशान
  • एसडीएम राजेश कुमार ने जांच का दिया भरोसा, दोषियों पर होगी कार्यवाही

ईसानगर खीरी । धौरहरा तहसील क्षेत्र में कोटेदारों की मनमानी और घटतौली अब असहनीय होती जा रही है। सरकारी राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अब आमजन खुलकर सामने आने लगे हैं। राशन कार्डधारकों ने अब केवल प्रार्थना पत्र नहीं, बल्कि शपथपत्रों के माध्यम से भी कोटेदारों की लूट और धमकियों के खिलाफ आवाज़ उठानी शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौरहरा तहसील के विकास खंड रमियाबेहड़ के ग्राम पंचायत जंगलमटेरा और ईसानगर क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में कोटेदारों द्वारा घटतौली की शिकायत की गई है। ग्राम पंचायत जंगलमटेरा के कोटेदार रामनरेश यादव और दिलावरपुर के कोटेदार संतोष कुमार पर आरोप लगाए गए हैं कि वे प्रति यूनिट निर्धारित 5 किलो राशन की बजाय केवल 4 किलो ही वितरित कर रहे हैं। वहीं अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को मिलने वाले 35 किलो खाद्यान्न की जगह मात्र 30 किलो राशन दिया जा रहा है।

ग्राम प्रधान मुरारी (जंगलमटेरा) और महिला प्रधान रंगीला (दिलावरपुर) ने 17 ग्रामीणों के शपथपत्रों के साथ एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कोटेदार न केवल राशन में कटौती कर रहे हैं, बल्कि सवाल पूछने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाते भी हैं। कोटेदारों की खुलेआम यह स्वीकारोक्ति कि “हम ऊपर से नीचे तक सबको पैसा देते हैं, अगर लूटेंगे नहीं तो वीआईपी को क्या देंगे?” व्यवस्था की गंभीर खामियों की ओर इशारा करती है।

इतना ही नहीं, शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कोटेदार बेखौफ होकर कहते हैं कि “जो करना है कर लो, हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। हम ही नहीं, पूरी तहसील के कोटेदार यही करते हैं। यह सब ऊपर तक पता है और संरक्षण में ही होता है।”

इस मामले में जब एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें शपथपत्रों सहित शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

धौरहरा क्षेत्र में कोटेदारों की बढ़ती मनमानी और प्रशासन की निष्क्रियता ने गरीब और जरूरतमंदों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर