रिश्तों की तोड़ी मर्यादा : मां ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने किया तलवार से गर्दन पर वार

हरिद्वार : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांशीपुर में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित युवक ने तलवार से गर्दन पर वार कर मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को पहले रुड़की अस्पताल और बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, तांशीपुर निवासी संजीवन पुत्र लोकेश ने बुधवार देर शाम अपनी माता संतलेश (45) पर तलवार से हमला किया। हमले में महिला की गर्दन पर गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही बेहोशी की हालत में संतलेश को ग्रामीण रुड़की अस्पताल ले जाया जा चुका था। महिला की हालत गंभीर होने के कारण रुड़की हॉस्पिटल से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।

संतलेश का उपचार एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में चल रहा है, जिसके गर्दन में तलवार से घाव है। पूछताछ करने पर एवं सूचना देने वाले ने बताया कि संजीवन की शादी 14 फरवरी 2025 को किरण पुत्री कमल किशोर निवासी ग्राम हथियाथल के साथ हुई है। लव मैरिज होने के बाद से ही घर में क्लेश चल रहा है। संजीवन अपनी मां से 8000 रुपए मांग रहा था, रुपए नहीं देने पर संतलेश को घर में अकेला पाकर संजीवन ने तलवार से अपनी मां पर हमला कर दिया।

पुलिस ने मौके से तलवार बरामद कर ली है। वहीं मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे