
कांगड़ा : दुबई एयर शो में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के पायलट नमंश स्याल का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुबई से दिल्ली और फिर कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर दोपहर 1:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से लाया जाएगा। इस दौरान नमंश के माता-पिता, पत्नी और बेटी भी उनके साथ रहेंगे।
संस्कार की तैयारियों के लिए सेना के जवान एक दिन पहले ही गांव पहुंच चुके हैं। नमंश के पैतृक घर में अभी कोई नहीं रहता है। उनके ताया-ताई जोगिंद्र स्याल और मधु बाला धर्मशाला के पास सिद्धबाड़ी से खबर सुनकर पैतृक गांव पहुंचे हैं। घर में सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। नमंश अपने ताया-ताई का बेहद लाडला था, और दोनों का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनकी बहन प्रिया भी दुखद समाचार से टूट गई हैं। ताया जोगिंद्र स्याल ने कहा कि यह परिवार और राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है और नमंश हमेशा उनके दिलों में जीवित रहेंगे।
सेना ने तैयारियों का लिया जायजा
नमंश का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को पठानकोट से वायुसेना के जवान पैतृक गांव पटियालकड़ में पहुंच चुके हैं। उन्होंने श्मशान घाट, घर से श्मशान घाट तक के रास्तों की जांच की, साफ-सफाई की और वाहनों की पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।










