विधानसभा में गूंजा ध्वस्त बांदा-चौडगरा मार्ग और नवीन मंडलीय अस्पताल का मुद्दा

सदर विधायक ने नियम 51 के तहत विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखे दो मुख्य विषय

कहा : बांदा-चौडगरा मार्ग ध्वस्त होने से रेफर मरीजों व आम लोगों को होती है दिक्कत

भास्कर न्यूज

बांदा। विधानसभा सत्र के दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नियम-51 के तहत विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष जिले के दो मुख्य विषय उठाए और लाेक हित को ध्यान में रखते हुए दोनों मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और मांगों को पूरा करने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों विषयों को कार्रवाई में शामिल करते हुए जल्द ही दिशा निर्देश जारी करने का भरोसा दिलाया है।

बांदा से कानपुर वाया चिल्ला, ललौली, चौडगरा मार्ग की हालत इन दिनों बेहद खस्ता है और बड़े-बड़े गड्‌ढों के बीच आवागमन दुष्कर हो रहा है, आये दिन लोग गड्‌ढों की चपेट में आकर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। इस मामले को विधानसभा की कार्रवाई में नियम 51 के तहत उठाते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बांदा से चौडगरा तक फोरलेन सड़क बनाने की मांग की है। लोकमहत्व को ध्यान में रखते हुए कहा कि कानपुर तक जाने के लिए यह एकमात्र सुगम रास्ता है और अस्पताल से रेफर होने वाले गंभीर मरीज भी इसी मार्ग से कानपुर जाते हैं। विधायक ने लोकहित का हवाला देते हुए यथाशीघ्र इस मार्ग को दुरुस्त कराने और चौडगरा तक फोरलेन सड़क बनवाने की मांग की है। वहीं विधायक ने विधानसभा में जिला मुख्यालय में बने तीन सौ बेड के नवीन मंडलीय राजकीय चिकित्सालय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह चिकित्सालय पूरी तरह से बन कर तैयार है, लेकिन उपकरणों और मानव संसाधन के आभाव में संचालन शुरू नहीं कराया जा सका। ऐसे में चित्रकूटधाम मंडल के मरीजों और तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष नवीन मंडलीय चिकित्सालय में आवश्यक उपकरणों और मानव संसाधन की व्यवस्था कराते हुए मरीजों के लिए शुरू कराने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक के दोनों विषयों को विधानसभा की कार्रवाई में सम्मिलित करते हुए जल्द ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें