बुलडोजर की कार्यवाही में हुई रोहताश की मौत का विधानसभा में गूंजा मुद्दा

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान हुई रोहताश लोधी की मौत के मामले को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान सभा में उठाया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में मृतक रोहताश लोधी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई। आपको बता दें की 2 मई 2022 को बुलंदशहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गयी थी बुलडोजर कार्रवाई, जिसमें घर मे मौजूद रोहताश की इलाज के दौरान हो गयी थी मौत। रोहताश लोधी की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया था। लेकिन उच्चाधिकारियों के आश्वासन पर आरोपी ठेकेदार पर एफ आई आर दर्ज हुई थी। जिसके बाद पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक प्रशासन या सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जिससे परिवार में आक्रोश है। अखिलेश यादव के विधानसभा मुद्दा उठाने के बाद पीड़ित परिवार को मदद की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर