मासूम को जमीन पर पटका, फिर दांत से काटा…नोएडा के डे-केयर में बच्ची के साथ हैवानियत…सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

नोएडा। सेक्टर-142 पुलिस ने डे केयर में 15 माह की मासूम के साथ निर्दयता करने वाली घरेलू सहायिका को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

सेक्टर-137 की एक सोसायटी में रहने वाले दंपती अपनी बच्ची को डे केयर भेजते थे, जहां यह सहायिका उसकी देखभाल करती थी। वह दस दिन पहले ही डे केयर में काम पर लगी थी। कुछ दिन पहले दंपती ने बच्ची के पैर पर निशान देखे और डे केयर की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें सहायिका को मासूम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पाया गया।

इस आधार पर बच्ची की मां ने डे केयर संचालिका और सहायिका के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी नोएडा जोन यमुना प्रसाद के अनुसार, बच्ची रोजाना करीब ढाई घंटे डे केयर आती थी और सीसीटीवी सबूतों के आधार पर सहायिका को हिरासत में ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें