
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में हाल ही में हुई बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से राहत कार्य तेज करने और नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें, हर पीड़ित परिवार की सूची तैयार करें और तत्काल राहत सहायता सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि घायलों का उचित इलाज कराया जाए और जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को तुरंत मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए।
फसलों के नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द सर्वेक्षण पूरा करें और किसानों को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, वहां से पानी निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
शुक्रवार और शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आए तूफान और बारिश के चलते जनहानि, पशुहानि और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। अभी तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है—मेरठ और बरेली में दो-दो, जबकि प्रयागराज में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा, फतेहपुर में डूबने और अंबेडकर नगर में सांप के काटने से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।
राज्य सरकार द्वारा राहत आयुक्त कार्यालय में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घंटे राहत कार्यों पर नजर रखी जा रही है, ताकि प्रभावित लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।












