पहलगाम हमले से ठीक पहले हुई घटना अब तक सार्वजनिक नहीं की गई


-सपा प्रमुख अखिलेश ने सरकार से जानकारी साझा करने की मांग की

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र में बहस से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आतंकवाद से निपटने को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सुरक्षा बलों की बहादुरी की तारी की तो वहीं दूसरी ओर सरकार से यह पूछा कि बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं?

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सबसे पहले हमें यह स्वीकार करना होगा कि ये दो अलग-अलग मुद्दे हैं। सबसे पहले हम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे जवानों की वीरता को सलाम करते हैं। अगर उन्हें मौका मिलता तो वे पीओके तक भी पहुंच जाते। अखिलेश ने सरकार से घटना की जानकारी साझा करने की मांग की, जो पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले हुई थी, लेकिन अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। अखिलेश ने गंभीर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि पहलगाम के आतंकवादी कहां गए? क्या वे बच निकले? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि इतनी बड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ये आतंकवादी आखिर कहां चले गए?

जब पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के इस बयान पर सवाल पूछा गया कि पहलगाम हमले के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है, तो अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पहले केंद्र में सत्ता में थी। हो सकता है उनके पास जानकारी के कुछ स्रोत हों, जो हमारे पास न हों, लेकिन सवाल यह है कि आज जो सरकार है, उसकी जिम्मेदारी है कि वह देश को सच्चाई बताए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल