लॉकडाउन में भी नहीं थमी वारदात, एक रात में तीन विद्यालयो में चोरी, मचा हडकंप

एक सप्ताह पूर्व ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व थानाध्यक्ष सुजौली के आवास पर भी हो चुकी है चोरी।
सुजौली पुलिस नहीं लगा पा रही चोरी का सुराग।
मोतीपुर/बहराइच l लाकडाउन के दौरान जहां लोग अपने-अपने काम धंधा छोड़ घरों में रह रहे हैं। वही सुजौली थाना क्षेत्र में चोरों के गैंग का  सक्रिय हो जाना सुजौली पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है।
सोमवार की रात सुजौली थाना क्षेत्र में तीन परिषदीय विद्यालयों में चोरों ने घुसकर विद्यालय में रखा हजारों के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया। थाना सुजौली अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चहलवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुजौली एंव प्राथमिक विद्यालय चहलवा व प्राथमिक विद्यालय पारश पूरवा प्राथमिक विद्यालय सुजौली में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया देर रात परिषदीय विद्यालयो में घुसे चोरों ने विद्यालय में रखा सोलर पैनल, बैटरी, राशन, गैस सिलेंडर समेत हजारो के समानो को चंपत कर दिया।
चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुजौली पुलिस ने घटना की जांच कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
 एक सप्ताह पहले गिरिजापुरी कालोनी स्थित ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व थानाध्यक्ष सुजौली के आवास पर चोरी हुई थी। चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन देते हुए सुजौली पुलिस ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात की थी किंतु अभी तक के कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है । चोरी का खुलासा कब होता है यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है किंतु आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं सुजौली पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें