खबर का हुआ असर,जर्जर पोल को बिजली कर्मचारियों ने बदला

मुफीद अहमद/दैनिक भास्कर
सैफनी। कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर में समाचार प्रकाशित किया गया था जिसपर विजली विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्य को पूरा करवा दिया है। नगर में सैफनी बिलारी मार्ग पर सरताज खां धर्म काटे के सामने जर्जर हालत में पोल लगा था। बह कभी भी बड़े हादसे का सबब बन जाता।जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोगो ने पहले भी बिधुत बिभाग से की थी लेकिन पोल बदलने के स्थान पर बिधुत बिभाग के कर्मचारियों ने पोल के गले हुए हिस्से की सीमेन्ट से मरम्मत कर दी थी।लेकिन कुछ समय के बाद पोल का बह हिस्सा फिर गलना शुरू हो गया जिसको दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से छापा था। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को जर्जर पोल के स्थान पर नया पोल लगा दिया। इसकी शिकायत विशाल वीर तूफानी ने भी की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें