आदर्श नगर है फिर भी गंदगी का अंबार पालिका प्रशासन का सफाई पर ध्यान नहीं

शकील अन्सारी

नानपारा/बहराइच l आदर्श नगरपालिका परिषद नानपारा के वार्ड नंबर अट्ठारह व सत्तरह गली व मोहल्ले में बजबजाती नाली से निकल रही भीषण दुर्गन्ध, संचारी रोगों का पैर फैलाना तय l जहां एक तरफ कोरोना वायरस से भयभीत है वही इस बीमारी से निजात पाने के लिए शासन प्रशासन के जारी निर्देश मे साफ सफाई व सोशल डिस्टेंस पर जोर दिया जा रहा है l विभाग के अधिकारियों व सभासद की अनदेखी के वजह से सफाई कर्मी कस्बा में दिखाई नहीं पढ़ रहा हैं l वही स्वास्थ्य विभाग साफ सफाई के लिए पूरी तरह से अलर्ट तो है परंतु सम्बन्धित अधिकारी की उदासीनता के चलते साफ सफाई कागजो मे ही सिमट कर रह गया है  साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया रहा हैं जिससे  कस्बा की नालियां बजबजा रहीं है l जिसकी वजह से मोहल्ला वासियो को नालियों से आ रही दुर्गंध व जल भराव से जीना दूभर हो गया है l जहां एक तरफ कोरोना जैसी भीषण बीमारी से लोग भयभीत हैं वही गर्मी व बारिश का सत्र शुरू हो गया है l जिससे नगर में गंदी नाली व नालों की सफाई न होने से संक्रमण फैलने की प्रबल आशंका से इनकार नही किया जा सकता है | इस सम्बन्ध मे अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष बोलने से मौन है जबकि सफाई न होने को लेकर मुहल्ले वासियों ने सम्बन्धित अधिकारी को कई बार अवगत करा चुके है l लेकिन जिम्मेदार इस समस्या पर ध्यान देने के बजाय कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है  कस्बां वासियो का कहना है कि एक तरफ कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन झेलना ही पड़ रहा हैं वार्ड नंबर 18 के नई बस्ती में नालियों का निकास ना होने का कारण जरा सी बारिश में बस्ती तालाब में तब्दील हो जाती है इस संबंध में मौजूदा अधिशासी अधिकारी अशोक तिवारी ने पिछले वर्ष निरीक्षण भी किया था लेकिन अभी तक कोई समस्या मोहल्ले वासियों की हल नहीं हो सकी है वही साफ. सफाई न होने से कभी भी संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है  इस संबंध मे वार्ड निवासी जियाउल, चांद प्रवीन जाकिर, कादिर ने कहा कि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो मुहल्लावासियों को गम्भीर समस्या से गुजरना पड़ेगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें