पत्नी से बातचीत नहीं कर रहा था पति, ससुराल वालों ने दामाद को खंबे से बांधा, पुलिस ने छुड़ाया

Odisa Video : ओडिशा के गजपति जिले के गरडमा गांव में एक युवक अपनी पत्नी से बात नहीं कर रहा था। इस बात से नाराज ससुराल के लोगों ने उसे पोल से बांध दिया और मामले का समाधान करने के लिए बातचीत शुरू कर दी। पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने युवक को आजाद कराया। यह घटना अडवा थाना क्षेत्र के गरडमा गांव की है, जहां एक युवक को उसके ससुराल वालों ने केवल इसीलिए एक इलेक्ट्रिक पोल से बांध दिया था ताकि वह पारिवारिक चर्चा के बीच में कहीं भाग न जाए। यह घटना गुरुवार को तब हुई, जब युवक गरडमा गांव में राशन लेने आया था।

जानकारी के अनुसार, गरडमा गांव की महिला सुभद्रा मालबिसोई ने लगभग तीन साल पहले बुडिशिल गांव निवासी जलंत बलियार सिंह से शादी की थी। शादी के बाद उनके बीच घरेलू विवाद बढ़ते गए। करीब एक साल पहले सुभद्रा को उसके मायके वालों ने वापस ले आया। इस पूरे मामले में न्यायालय में मामला लंबित है।

मासिक खर्च को लेकर हुआ विवाद

गुरुवार को जलंत जब अपने गांव बुडिशिल से गरडमा गांव में राशन लेने आया, तो सुभद्रा के परिजन उसे देख गए। पहले उसे बातचीत के बहाने बुलाया गया, लेकिन जब मासिक खर्च को लेकर सवाल-जवाब शुरू हुए, तो माहौल गरम हो गया। सुभद्रा और उसके परिवार का आरोप था कि जलंत न तो पत्नी की आर्थिक जरूरतों का ख्याल रखता है, न ही यह पूछता है कि वह क्या खा रही है, क्या पहन रही है या कैसे गुजारा कर रही है।

बातचीत खत्म होने तक युवक को पोल से बांधा गया

चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि जब तक बातचीत पूरी नहीं हो जाती, तब तक जलंत को कहीं जाने नहीं दिया जाएगा। इसी कारण उसे घर के बाहर एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया। यह दृश्य गांव में मौजूद कई लोगों ने देखा और कुछ ने इसका वीडियो भी बनाया। घटना की सूचना किसी माध्यम से अडवा पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस तुरंत गांव पहुंची और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर युवक को मुक्त कराया।

यह भी पढ़े : बलूचिस्तान : BLA को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए अमेरिका पर भड़के बलूच सैनिक, कहा- ‘पाकिस्तान के शब्द न बोलें’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें