
रविवार को हो सकती है भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा
कहीं भड़क ना उठे बगावत की चिंगारी
सीतापुर। भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर छाई बेचैनी रविवार को दूर हो सकती है। 16 मार्च को भाजपा अपने नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर सकती है। अब सूची नहीं बल्कि जिला मुख्यालयों पर चुनाव प्रभारी तथा जिला प्रभारी रहेंगे और ठीक एक या दो बजे उनके मोबाइल पर नाम भेजा जाएगा जिसकी घोषणा वह मंच से करेंगे। इससे पूर्व मंच पर भाषणबाजी होगी। जिसमें सभी को साधने की कोशिश होगी ताकि नए नाम पर दूसरा कोई भी विरोध ना कर सके। वहीं जिन-जिन लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था उनके दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई है। लोग दबी जुबान से निर्वतमान तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष के बीच टक्कर होने की बात कर रहे है। वहीं महिला उम्मीदवारों में भी उम्मीद जागी हुई है क्योंकि भाजपा ने कुछ दिन पूर्व कुछ महिलाओं के नाम मांगे थे। वहीं भाजपा के राजनैतिक गलियारे में इस बात को लेकर भी गर्माहट है कि अगर ‘चाणक्य’ के मन का नाम नहीं आया तो कुछ लोगों में बगावत की चिंगारी भड़क सकती है।
आपको बताते चलें कि दिसंबर माह में भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें सीतापुर जिले से करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने नामांकन किया था और भाजपा में जिलाध्यक्ष बनने के सपने संजोए थे। सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि सूची आएगी लेकिन उन लोगों के सपनों पर भाजपा ने उस वक्त पानी फेर दिया जब पता चला कि जिलाध्यक्ष के नाम की सूची नहीं आएगी बल्कि अब मंच से घोषणा होगी। जिस तरह से भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि में माहौल तैयार कर मंच से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की थी ठीक उसी तरह से जिलाध्यक्ष के नाम की भी मंच से घोषणा होगी। भाजपा के जिला प्रभारी तथा चुनाव प्रभारी मौजूद रहेंगे और घोषणा के कुछ देर पहले उनके मोबाइल पर नए जिलाध्यक्ष का नाम भेजा जाएगा। जिसकी वह मंच से घोषणा करेंगे। नाम भेजने से पूर्व वाकायदा भाषणबाजी होगी। जिसमें सभी के कार्यो के कसीदे गढ़े जाएंगे ताकि जिनके नाम ना हो तो वह नाराज ना हों और नए जिलाध्यक्ष को स्वीकार करे।
नामों को लेकर लोगों में बढ़ी चर्चाएं
जिन-जिन लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था उनके दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई है। लोग दबी जुबान से निर्वतमान अचिन मेहरोत्रा तथा वर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के बीच टक्कर होने की बात कर रहे है। वहीं भाजपा के दो पुराने महारथी विश्राम सागर राठौर तथा राहुल मिश्र का भी नाम आ रहा है। इसी कड़ी में महिला उम्मीदवारों में भी इस बार उम्मीद जागी हुई है क्योंकि भाजपा ने कुछ दिन पूर्व कुछ महिलाओं के नाम मांगे थे। जिसमें नीरजा वर्मा, जया सिंह, कंचन प्रभा पांडेय आदि के नाम सामने आ रहे है।