कुत्तों का बढ़ता आतंक! सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अब और चुप नहीं बैठ सकते…रेबीज फैलने पर जताई गंभीर चिंता

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे रेबीज जैसे घातक वायरस के फैलने का खतरा भी तेज़ी से बढ़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे पर अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) लेते हुए कार्रवाई शुरू की है।

सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की पीठ ने जताई चिंता

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस जेबी पादरीवाला और जस्टिस आर महादेवन की दो सदस्यीय पीठ ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि आज के अखबार में कुत्ते के काटने से जुड़ी एक बेहद परेशान करने वाली खबर प्रकाशित हुई है। दिल्ली संस्करण के एक अंग्रेजी दैनिक में छपी रिपोर्ट में इस समस्या से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आए।

दिल्ली में कुत्तों के हमले चिंताजनक

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में कुत्ते के काटने की घटनाएं दर्ज हो रही हैं, जिससे रेबीज का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बच्चे और बुजुर्ग खास तौर पर इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।

CJI के समक्ष रखा जाएगा मामला

पीठ ने कहा कि वे इस रिपोर्ट और मामले को मुख्य न्यायाधीश (CJI) के समक्ष पेश करेंगे, ताकि इस पर उचित और सख्त निर्णय लिया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें