राज्यपाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन के विद्यार्थियों की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित अनेक नवाचारों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें ऑब्स्टेकल अवॉइडिंग कार, स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक, स्मार्ट गॉगल्स, ऑटोमेटिक नाइट लाइट, आईओटी होम सिस्टम, एलपीजी गैस डिटेक्शन सिस्टम, सर्वेंट रोबोट, वाई-फाई कार, हाइट मेजरमेंट सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम तथा फायर डिटेक्शन कार जैसे मॉडल विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे।

राज्यपाल ने बच्चों द्वारा बनाए गए वाई-फाई कार एवं स्मार्ट रोबोट को स्वयं संचालित कर उनकी कार्यप्रणाली को देखा तथा बच्चों के नवाचार, रचनात्मकता एवं तकनीकी समझ की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके प्रयोगों, अध्ययन एवं सीखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आगे बढ़ने व निरंतर सीखते रहने के लिए प्रेरित किया।

राज्यपाल ने प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों तथा प्रशिक्षकों की भूमिका के विषय में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात कर उनके अनुभव साझा किए तथा विद्यालय में बच्चों की प्रगति और सहभागिता की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि आगे बढ़ना है तो नियमित पढ़ाई करनी होगी और समय पर विद्यालय आना चाहिए। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, भोजन न छोड़ने तथा जल संरक्षण के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए, यह आने वाली पीढ़ियों के लिए अनमोल धरोहर है।

विशेष कार्याधिकारी (अपर मुख्य सचिव स्तर) डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी अशोक देसाई, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज एल. जानी, विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी तथा राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें