वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में मारे गए यूपी के निवासियों के परिजनों को सरकार देगी 4 लाख रुपये, सीएम योगी का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन में उत्तर प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोग मेरठ, मुज़फ्फरनगर और बागपत जिलों के निवासी थे। इस दुखद घटना में चार से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के पार्थिव शरीरों को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने इस प्राकृतिक आपदा को अत्यंत दुखद बताया है और प्रभावित परिवारों के साथ संवेदना जताई है। सरकार घायलों के इलाज और हर संभव सहायता सुनिश्चित करने में भी जुटी हुई है।

यह हादसा वैष्णो देवी यात्रा के दौरान उस समय हुआ, जब श्रद्धालु मंदिर के पास स्थित मार्ग पर चल रहे थे। अचानक हुए भूस्खलन में कुछ लोग मलबे की चपेट में आ गए। राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें