अंकिता केस में सरकार ने कानूनी पहलुओं पर शुरू की समीक्षा, जल्द निर्णय का दिया आश्वासन

देहरादून  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता भंडारी के माता-पिता ने उनसे मुलाकात के दौरान कुछ अहम बातें साझा की हैं, जिन पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इन बिंदुओं पर निर्णय लेने से पहले कानूनी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही सरकार अपना फैसला लेगी।

देहरादून जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहन-बेटी की हत्या का यह मामला बेहद संवेदनशील है और सबसे अधिक पीड़ा अंकिता के माता-पिता को हुई है। उन्होंने कहा कि उनका पहले से स्पष्ट मत रहा है कि अंकिता के माता-पिता जिस भी तरह की जांच चाहते हैं, सरकार उसके लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री ने अंकिता की मौत पर राजनीति करने वालों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने एक ऑडियो वायरल होने के बाद अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश में अस्थिरता का माहौल बनाया, उन्हें प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जनता को भड़काने का प्रयास किया, लेकिन ऐसे लोगों को जनता सब देख रही है।

सीएम धामी ने कहा कि एक और ऑडियो वायरल हुआ है, जिस पर भी विपक्ष को जवाब देना चाहिए और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानूनी कार्रवाई लगातार जारी है। दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आ चुका है और उसके बाद के घटनाक्रम की जांच के लिए प्रदेश में एसआईटी भी सक्रिय है। अंकिता के माता-पिता द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कानूनी राय ली जा रही है और सरकार शीघ्र ही इस पर निर्णय लेगी।

ये भी पढ़े – Earthquake : ताजिकिस्तान में आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें