
पीलीभीत। जनपद में लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग समय-समय पर होती रही है। गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का विस्तार बरेली इज्जतनगर तक होने से काफी सुविधा मिलेगी। गुरुवार को रेलवे के भवन नई दिल्ली से अश्विनी वैष्णव व जिजिन प्रसाद ने एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सेवा विस्तार किया है।
रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस के इज्जतनगर (बरेली) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन पहले लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी, और कुछ महीने पहले ही इसकी सेवा पीलीभीत तक बढ़ाई गई थी। अब इसे बरेली तक बढ़ा दिया गया है। यह पहल उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संपर्क को मजबूत करने और इसे विकास की मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी ढंग से जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे का एक बड़ा कदम है।
इज्जतनगर (बरेली) तक सेवा के विस्तार की यह सेवा का इंतजार स्थानीय निवासियों को लंबे समय से था। अब इसके होने से इस क्षेत्र को दूरगामी लाभ होने की उम्मीद है। इससे कृषि और वन उत्पादों के लिए बेहतर बाजार पहुंच संभव होगी, लोगों की आवागमन संबंधी जरूरीतें पूरी होंगी, और तराई क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। बेहतर संपर्क के चलते पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जिससे समग्र क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा।
इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2014 से उत्तर प्रदेश में हुए रेलवे के अभूतपूर्व विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य में 5,272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क से भी ज्यादा है। इसके साथ ही, राज्य ने अपने रेल मार्गों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण भी हासिल कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 1,660 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज बनाए गए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत को प्राथमिकता देने के लिए अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन रेल सेवाओं के विस्तार से सबसे ज्यादा लाभ छात्रों, किसानों और पर्यटकों को होगा। कार्यक्रम में बरेली के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता, पूरनपुर के विधायक बाबूराम, चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : श्रीलंका में तबाही! ‘दित्वा’ चक्रवात से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड, अब तक 47 लोगों की मौत, 21 लोग लापता










