शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज…

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर कलियर के एक गेस्ट हाऊस में दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराना और जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रुड़की में एक दुकान पर कार्य करती थी। दुकान पर रुड़की निवासी तनवीर नाम का एक युवक दुकान पर सामान खरीदने के लिए आया। इसी दौरान उसकी मुलाकात युवक से हो गई। उन्होने एक दूसरे को अपना फोन नंबर दे दिया, वह दोनो आपस में फोन पर बाते करने लगे। इसी बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने उससे एक ही बिरादरी का हवाला देकर शादी करने की बात कही। युवक ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया। वह भी शादी के लिए तैयार हो गए और एक दूसरे के घर आने जाने लगे। उसके बाद से युवक शादी का झांसा देकर कलियर के एक गेस्ट हाऊस में लाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। उसके बाद से वह गर्भवती हो गई। उसने गर्भवती होने की बात युवक को बताई और शादी करने के लिए कहा। युवक ने उसे समाज में बदनामी का हवाला देकर उसका जबरन गर्भपात करा दिया, उसके बाद भी उसने शादी नही की। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि आरोपी तनवीर, पिता इमरान, बहन रेशमा और युवक की मां नामालूम निवासी बंदा रोड रुड़की के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराना, गाली गलौज करना और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories