बटन दबाते ही ध्वज फहराएगा! अयोध्या में आधुनिक ध्वजारोहण समारोह की तैयारी पूरी

Ayodhya : प्रभू श्रीराम की नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तैयारी का जायजा लेने अयोध्या पहुंचें और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। अब 25 नवंबर को दोपहर 11:55 से लेकर 12:10 के बीच शुभ मुहूर्त (अभिजीत मुहूर्त) पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। खास बात यह है कि बटन दबाने के 10 सेकंड के बाद ही ध्वज हवा में फहराने लगेगा। पीएम मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना कर देश और विदेश के राम भक्तों को राम मंदिर पूरा होने का संदेश देंगे। अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है। कई बार सेना के बड़े अधिकारियों ने इस पर रिहर्सल भी किया है।

इसके अलावा अयोध्या में सभी चौक चौराहे पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जहां इसका लाइव प्रसारण होगा तो देश दुनिया में बैठे राम भक्त दूरदर्शन के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम को अपने घरों में देख सकते हैं। ऐसी तैयारी राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की जा रही है। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस दिन अयोध्या पहुंचेंगे और इस मौके पर 6000 विशिष्ट मेहमान भी सम्मिलित होंगे ध्वजारोहण कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पूर्णता का संदेश देंगे।

केसरिया रंग का खास ध्वज राम मंदिर में पहुंच भी गया है। जिस पर भगवान सूर्य, ऊं और कोबिदार वृक्ष अंकित है। यह सभी चिन्ह सूर्यवंश का प्रतीक माना जाता हैं। ध्वज फहराते ही मठ मंदिर के साथ संपूर्ण सनातनी के घरों में घंट घड़ियाल की ध्वनि भी सुनाई देगी। राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 42 फीट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है। इसी स्तंभ पर 22 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी केसरिया कलर की ध्वज की स्थापना की जाएगी। जो लगभग 4 किलोमीटर दूर से ही दिखेगा।

इतना ही नहीं सूत्रों की मानी तो राम मंदिर में ऑटोमेटिक फ्लैग होस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है। इसके अलावा ध्वज बदलने के लिए भी इस सिस्टम की मदद ली जाएगी। हालांकि ट्रस्ट ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन हवा के अधिक बहाव के साथ केसरिया कलर का ध्वज 360 डिग्री पर घूम भी सकेगा। अब इस पूरे कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई विशिष्ट मेहमान सम्मिलित होंगे तो देशभर के लगभग 6 से 8000 मेहमानों को राम मंदिर ट्रस्ट ने निमंत्रण भी दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें