नई दिल्ली । आजादी के बाद भारत का पहला रेल बजट 2 दिसंबर 1947 को रेल मंत्री जॉन मथाई ने पेश किया था। यह बजट रेलवे प्रणाली को स्वतंत्र भारत की आवश्यकताओं और लक्ष्यों के अनुसार पेश किया गया था। देश के पहले मथाई ने भारत के वित्त मंत्री के रूप में दो आम बजट भी पेश किए थे। 2016 में रेल मंत्री रहे पीयूष गोयल ने आखिरी बार रेल बजट पेश किया था। हालांकि देश में पहला रेल बजट 1924 में पेश किया गया था।
इससे पहले अंग्रजी हुकूमत में भारत का पहला रेल बजट ब्रिटिश शासन के समय 1924 में पेश गया था। यह पहला अलग रेल बजट था। हालांकि इससे पहले रेल बजट को आम बजट के साथ ही प्रस्तुत किया जाता था। 1921 में ईस्ट इंडिया रेलवे कमेटी के चेयरमैन सर विलियम एक्वर्थ रेलवे को एक बेहतर मैनेजमेंट सिस्टम में लाए थे। कमेटी ने रेल बजट को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें रेल बजट को अलग से पेश करने और उसके वित्तीय मामलों को अलग से देखे जाने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने 1924 में इसे आम बजट से अलग पेश करने का फैसला किया। रेलवे से मिलने वाला राजस्व आम राजस्व से 6 प्रतिशत अधिक था। तब सर गोपालस्वामी आयंगर समिति ने यह सिफारिश दी थी कि अलग रेलवे बजट की यह परम्परा जारी रहनी चाहिए। इस संबंध में 21 दिसंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा एक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया था। गौरतलब है कि इस अनुमोदन के अनुसार 1950-51 से लेकर अगले पांच साल तक की अवधि के लिये ही रेलवे बजट को आम बजट से अलग पेश किया जाना था। यह परम्परा 2016 तक जारी रही।
पहला रेल बजट रेलवे के राष्ट्रीयकरण पर केंद्रित था, ताकि पूरे देश में रेलवे नेटवर्क को एकीकृत और संगठित किया जा सके। बजट में नई रेल लाइनों के निर्माण और मौजूदा लाइनों के विस्तार पर जोर दिया गया, ताकि देश के दूर-दराज के क्षेत्रों को जोड़ने में मदद मिल सके। यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार के लिए विशेष ध्यान दिया गया। रेलवे को देश की आर्थिक विकास में एक प्रमुख कारक के रूप में मान्यता दी गई और इसके लिए वित्तीय आवंटन में वृद्धि की गई। रेलवे के विस्तार और सुधार से रोजगार पैदा करने पर जोर दिया गया। देश की आजादी के बाद धीरे-धीरे रेलवे के राजस्व में कमी आने लगी और 70 के दशक में रेलवे बजट सम्पूर्ण राजस्व का 30 प्रतिशत ही रह गया और 2015-16 में रेलवे का राजस्व कुल राजस्व का 11.5 प्रतिशत पर पहुंच गया।