
- कुल 91 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा, प्रथम पाली में 81 प्रतिशत और द्वितीय पाली में 82 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित
Lucknow : प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2025 को जनपद में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराने के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार के साथ जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापन, प्रवेश प्रक्रिया, निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। इसी के साथ कोषागार में परीक्षा सामग्री की डिस्पैचिंग प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद लखनऊ में कुल 91 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में 81 प्रतिशत और द्वितीय पाली में 82 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सीसीटीवी निगरानी तथा पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।
जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया था, जिससे सभी केंद्रों की लाइव निगरानी की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप