
नई दिल्ली : पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के सफल ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे देश के साथ भारतीय फिल्म उद्योग ने भी खूब समर्थन दिया है। सशस्त्र बलों के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एकजुटता दिखाते हुए
ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर के साथ अपना उत्साह बढाने वाले संदेश साझा किए। इसमें देश के विविध फिल्म उद्योगों के प्रतिनिधि जिनमें हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और अन्य शामिल हैं। सोशल मीडिया अकाउंट पर कई जाने-माने कलाकारों ने एकजुटता और प्रोत्साहन के संदेश साझा किए हैं, जिनमें अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रजनीकांत, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, विक्की कौशल, कंगना रनौत, कैटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, मोहनलाल, आर माधवन, सामंथा प्रभु और रणवीर सिंह शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सशस्त्र बलों के सफल प्रयासों को सलाम करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया ।
एकता की यह अभिव्यक्ति कई प्लेटफार्मों पर देखी जा रही है जिसमें सोशल मीडिया से लेकर मुख्यधारा के प्रेस में मुखर हो कर कलाकार अपना समर्थन दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम पीड़ितों के साथ न्याय किया है। वहीं, अभिनेता अक्षय कुमार ने सेना का उत्साह बढ़ाते हुए ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर जारी करते हुए जय हिंद लिखा। यह सिलसिला लगातार जारी है। निर्माता, निर्देशक, संगीतकार, लेखक और प्रभावशाली लोगों ने भी रचनात्मक और सांस्कृतिक मंचो से सेना का उत्साह बढ़ाने का काम किया है। मनोरंजन जगत से ऑपरेशन सिंदूर को मिलता समर्थन उनके राष्ट्रीय एकता की ओर प्रतिबद्धता और बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले सेना के लिए सम्मान को उजागर करता है।