घर के बाहर युवती का शव रख परिजनों ने किया हंगामा, आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

  • आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, तब किया अंतिम संस्कार

महमूदाबाद-सीतापुर। कोतवाली के माल सरांय से एक सप्ताह पहले गायब हुई युवती का शव बरामद होने के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव आए शव को परिजनों ने घर के सामने रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन आरोपी की रिमांड लिए जाने की मांग करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

उधर दूसरी तरफ मामले में नामजद चल रहे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सूचना पर पहुंची विधायक आशा मौर्या, सीओ व कोतवाल के समझाने पर परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।
कोतवाली के सैदनपुर गांव के पास से निकली शारदा सहायक नहर में मंगलवार की सुबह एक युवती का तैरता हुआ शव मिला था।

शव की शिनाख्त महमूदाबाद के मॉलसराय की पूजा (19) उर्फ मोहिनी पुत्री जगदीश निवासी के रूप में हुई थी। पूजा 20 जनवरी की रात से घर से गायब थी। युवती के पिता जगदीश ने 21 जनवरी को कोतवाली महमूदाबाद में गांव के नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। मंगलवार की सुबह पीएम के बाद शव युवती के गांव मालसरांय पहुंचा तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए घर से बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये।

सूचना मिलते ही विधायक आशा मौर्या, सीओ वेदप्रकाश श्रीवास्तव, कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुंचे। विधायक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा एसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

आश्वासन के बाद परिजन मान गए और अंतिम संस्कार को राजी हो गए। कोतवाल अनिल सिंह ने परिजनों को बताया कि मामले के आरोपी नरेंद्र ने पुलिस की सख्ती के चलते बुधवार की सुबह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने न्यायालय से आरोपी नरेंद्र की रिमांड मांगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें