ठिठुरन भरी सर्द रातों में कम्बल पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे

वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति ने जरूरतमंदों को दिए कंबल

भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद
। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की सदस्याओं ने शनिवार की देर शाम असहाय और जरूरतमंद वृद्धों को कम्बल वितरित किये। ठिठुरन भरी सर्द रात में समिति ने असहायों को कम्बल देकर गर्माहट के साथ साथ उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का भी प्रयास किया। समिति की अध्यक्षा मोनिका वार्ष्णेय ने बताया कि गरीब और असहायों की मदद और शोषित महिलाओं के उत्थान के लिए ही वह इस समिति से जुड़ी थीं। उन्हें खुशी है कि उनकी समिति की सभी सदस्य समाजहित के कार्यों में हमेशा उनके साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस बार उनका लक्ष्य 50 कम्बल वितिरत करने का है जिसमें से लगभग 30 कम्बल वह शनिवार को समिति की सदस्याओं के साथ जाकर वितरित करके आई हैं। बाकि कम्बल भी असहायों को वितरित करेंगी। समिति से जुड़ी सीमा वार्ष्णेय, नीतू गुप्ता, इंद्रा वार्ष्णेय ने कहा कि मानव सेवा परमोधर्मः के उद्देश्य को लेकर समिति कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सामर्थ्यवान लोगों भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। एक दूसरे की मदद करने की भावना से ही मानवता की भलाई सम्भव है
समिति की ये महिलाएं रहीं उपस्थित
इस मौके पर मोनिका वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, चारू वार्ष्णेय, नेहा वार्ष्णेय, कुसुमलता, संगीता वार्ष्णेय, कुमकुम वार्ष्णेय, इंद्रा वार्ष्णेय, सुसमा वार्ष्णेय, उपमा वार्ष्णेय, कुमुद वार्ष्णेय, नीतू वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत