सीतापुर में ‘मलाई धारा’ की धमाकेदार एंट्री

  • सिंघानिया ग्रुप ने यूपी में लॉन्च किया नया डेयरी ब्रांड, 100 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर रहे मौजूद

सीतापुर। सिंघानिया मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि. ने 21 दिसंबर 2025 को ळमम ज्ञंल ळतंदक भ्वजमस, सीतापुर में अपने नए डेयरी ब्रांड “मलाई धारा” का औपचारिक लॉन्च किया। इस अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश से 100 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर स्टॉकिस्ट उपस्थित रहे, जिसके साथ ही ब्रांड की शुरुआत एक साथ पूरे प्रदेश में कर दी गई है।

शुद्धता, साझेदारी और विश्वास के तीन मजबूत मूल्य

श्मलाई धाराश् ने बाजार में संपूर्ण डेयरी उत्पाद श्रृंखला के साथ कदम रखा है, जिसमें ताजा दूध, दही की किस्में, पनीर, लस्सी, छाछ, मिल्क पाउडर और शुद्ध देसी घी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि सभी उत्पाद पूरी सावधानी और प्राकृतिक अच्छाई के साथ तैयार किए गए हैं। चीफ ऑपरेटिंग अफसर आशीष कुमार सिंघानिया ने कहा, ष्हम मलाई धारा को तीन आसान और मजबूत मूल्यों पर बना रहे हैंकृबिना किसी समझौते की शुद्ध गुणवत्ता, लंबे समय तक साथ निभाने वाली साझेदारी और पूरी ईमानदारी के साथ विश्वास।

लॉन्च कार्यक्रम में हाल ही में चल रहे “दूधवाला लापता” अभियान का भी खुलासा किया गया, जिसमें बताया गया कि वह दूधवाला दरअसल मलाई धारा का ही था। ब्रांड की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए दूध सीतापुर के स्थानीय किसानों से लिया जाता है और सीतापुर में स्थित नई फैक्ट्री में ही तैयार किया जाता है। कंपनी के चीफ ग्रोथ ऑफिसर पुलकित सिंघानिया ने कहा कि मलाई धारा सिर्फ एक डेयरी ब्रांड नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ लंबे समय तक भरोसे का रिश्ता है। इस अवसर पर कंपनी के प्रमुख प्रबंधन सदस्यकृओम प्रकाश सिंघानिया, महेश प्रकाश सिंघानिया, कृष्णा कुमार सिंघानिया, आशीष कुमार सिंघानिया और पुलकित सिंघानियाकृमौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें