
- ईओडब्ल्यू डीजी नीरा रावत के निर्देश पर ताबड़तोड़ दबिश जारी
Lucknow : ईओडब्ल्यू की टीम ने डीजी नीरा रावत के निर्देश पर ताबड़तोड़ दबिश देकर बुधवार को चार आर्थिक अपराधियों को धर दबोचा। केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना से नाली निर्माण,खड़न्जा,सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी डालने जैसे कार्यों से काम के बदले अनाज योजना से कोटेदारों ने श्रमिकों को खाद्यान्न न देकर 22 लाख का गबन करने वाले तीन कोटेदारों व प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड उ.प्र.लखनऊ से करोडों रुपये का ऋण प्राप्त कर निगम को पाँच सौ करोड़ की क्षति पहुँचाकर फरार हो जाने के आरोपी को ईओडब्लू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गये कोटेदारों दयाशंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह,निवासी.ग्राम परियत थाना बरसठी, जौनपुर,लाल बहादुर मौर्य पुत्र स्व.रामसुंदर मौर्य निवासी ग्राम भदरांव थाना बरसठी,जौनपुर एवं राकेश कुमार पुत्र बुदुल निवासी ग्राम दीनापुर थाना बरसठी,जौनपुर ने पूंछतांछ में बताया कि वर्ष 2004 से 2005 के मध्य जौनपुर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना अन्तर्गत के विकास खण्ड बरसठी के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत अंश से नाली निर्माण, खड़न्जा निर्माण,पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य,सी.सी.रोड और पुलिया निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित था, जिसमें लगे मजदूरों को कार्य के बदले चावल आवंटित कराया जाना था लेकिन वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न वितरित न कर कालाबाजारी कर गबन कर लिया।ईओडब्ल्यू ने विवेचना में मिलीभगत व धोखधड़ी कर फर्जी मस्टर रोल से लगभग 22 लाख रूपये शासकीय धन की क्षति पायी और कुल.22 अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पाया।
इसी तरह से पकड़े गये अभियुक्त शरद प्रसाद चतुर्वेदी पुत्र स्व.श्यामलाल चतुर्वेदी निवासी गताश्रम टीला विश्राम घाट.छाता बाजार. मथुरा ने बताया कि मेसर्स विजय केमिकल्स इण्डिया लि.पंजीकृत कार्यालय श्याम महल विश्राम बाजार मथुरा के प्रवर्तकों,निदेशक,गारेंटर्स द्वारा इथाइल एलकोहल एसिडिक एसिड इथाइल एसिड के उत्पादन के लिए ग्राम बठेन कोसीकला तहसील ठाता मथुरा में इकाई स्थापना के लिए वर्ष 1993 में पिकप से फर्जी कागजों के आधार पर करोड़ों रुपये का ऋण प्राप्त कर प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड लखनऊ को पाँच सौ अस्सी करोड़ सात लाख सत्तावन हजार रुपये गबन कर लिये।
इस काम में उसके साथ में तीन और लोग भी हैं। ईओडब्ल्यू के अनुसार दोषी पाये गये अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : Siddharthnagar : आंगनबाड़ी केंद्र में खामियां मिलने पर डीएम सख्त, एएनएम निलंबित