होमवर्क करके गये ऊर्जा मंत्री ने कुंद की विपक्ष के हमले की धार

लखनऊ : होमवर्क करके निकले ऊर्जा मंत्री ने विधानपरिषद में विपक्षी हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया। ऊर्जा मंत्री के सटीक व संतुलित जवाब ने विधानपरिषद के सदस्यों को धन्यवाद कहते हुए नजर आये। बिना किसी पर आरोप प्रत्यारोप के ऊर्जा मंत्री ने विधान परिषद में उठे सभी सवालों का जवाब दिया और सरकार को किरकिरी से बचाया।


विधान परिषद के मानसून सत्र में सदस्य राजबहादुर सिंह चन्देल द्वारा पूछे गए जटिल और वर्ष 2020 से अटके पड़े मानवीय कार्य को कराकर सदन और प्रश्नकर्ता सदस्य को संतुष्ट कर दिया। हरिहर प्रसाद शुक्ला, सेवानिवृत्त कार्मिक, गांधी स्मारक नगर निगम इ.का. कानपुर की पत्नी स्व. सरोज शुक्ला की 2020 से लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति में मानवीय संवेदना दिखाते हुए सख्ती से प्रतिपूर्ति का भुगतान कराया। सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वर्षों से लटके पड़े जटिल कार्य को करवाकर जवाब देने पर ऊर्जा मंत्री का धन्यवाद किया।

बस्ती के एक बालिका इण्टर कॉलेज के प्रांगण के ऊपर से जा रही 33 के.वी. लाइन को अन्यत्र स्थानांतरित कराने का कार्य जो विगत 8 वर्षों से लम्बित था. मंत्री ए.के. शर्मा ने तत्परता व सख्ती दिखाते हुए लाइन स्थानान्तरण का कार्य महज कुछ दिनों में ही कराया। सत्र के दौरान कई जटिल सवालों का सहजता के साथ बहुत ही संतुलित जवाब दिया।

ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू

गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें