चुनाव प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथ से हटवाया सीएम की फोटो एवं दिए आवश्यक निर्देश

नानपारा/बहराइच l पीसफुल विधानसभा निर्वाचन के क्रम  में चुनाव आयोग द्वारा सभी तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है l विधानसभा क्षेत्र 283 नानपारा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक ने शुक्रवार को 1 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया l निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रोटोकॉल के तहत एक बूथ पर लगी योगी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की फोटो को वहां से हटाया गया l एक बूथ पर मतदाताओं के चढ़ने के लिए स्टेप लगाने को कहा गया । विधानसभा सभा क्षेत्र 283 के प्रेक्षक आईएएस चिन्मय पुंडलीकराव गोट मारे ने श्री शंकर इंटर कॉलेज ,आदर्श नगर पालिका परिषद ,प्राथमिक विद्यालय नानपारा खास, केंद्रीय विद्यालय नानपारा देहात, सहादत इंटर कॉलेज, हाडा बसहरी, मधुबन, मलंग पुरवा, गल्ला मंडी परिसर ,प्राथमिक विद्यालय हरिजन आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उनके साथ लाइजिंग ऑफिसर रियाज अहमद तहसीलदार अमरचंद नायब तहसीलदार एवं लेखपाल ब्रिज बहादुर जयसवाल आदि थे  l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें