स्वास्थ विभाग को मोटिवेट करने के लिए खुद सड़क पर उतरे नगर आयुक्त, मिलकर चलाया सफाई अभियान
– गाजियाबाद। महानगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आज तड़के सड़क पर उतरे। उन्होंने पांचों जोन में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सफाई कर्मियों को मोटिवेट किया और उनका मार्गदर्शन किया। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और तड़के 5:00 बजे से इस कार्य में जुट जाएं इसी आदेश पर अमल करते हुए आज नगर निगम का अमला आज सुबह से ही सड़क पर आ गया । नगर आयुक्त खुद भी तड़के से ही शहर भ्रमण के दौरान पांचों जोनो का निरीक्षण किया। उन्होंने जिसमें राका पार्क, कवि नगर जोनल कार्यालय, सम्राट चौक विजय नगर, सेक्टर 4 वसुंधरा तथा मोहन नगर जोन के गैराज का जायजा लिया गयाl निरीक्षण के दौरान अपने-अपने जोनल कार्यालय के प्रभारी उपस्थित हुए तथा स्वास्थ् विभाग की टीम के साथ मिलकर शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया पार्कों में भी टीम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों ने भी नगर आयुक्त को देखकर स्वयं अपना हाथ आगे बढ़ाया और सफाई में सहयोग कियाl निर्माण विभाग की टीम को सम्राट चौक विजय नगर तथा सेक्टर 4 वसुंधरा के चौराहे की सौंदर्य करण को बढ़ाने हेतु आदेशित किया गया जिसमें दोनों स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट लगाने के लिए भी योजना बनाने के लिए कहा गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश, एसबीएम लिंक नोडल ऑफिसर डॉ कवि नगर जोनल प्रभारी बनारसी दास, विजयनगर जोनल प्रभारी राम बली पाल, वास्थ्य विभाग चीफ गजेंद्र, कवि नगर की एसएफआई नरेंद्र,मोहन नगर जोन के एसएफआई संजीव, जलकल विभाग से योगेंद्र यादव तथा निर्माण विभाग से अवर अभियंता संजय गंगवार उपस्थित रहे।