– जनपद में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन करा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे – जयवीर सिंह
– बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है केंद्र-प्रदेश सरकार – रामनरेश अग्निहोत्री
मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वतंत्रता आंदोलन के नायक महाराजा तेज सिंह जूदेव की स्मृति में आयोजित वृहद रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागियों, जन-सामान्य, पार्टी-पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के परिपेक्ष्य में शिक्षित युवाओं के हाथ में रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें रोजी-रोटी कमाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी, गैर सरकारी, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में शैक्षिक योग्यता के आधार पर बिना किसी सिफारिश के साथ रोजगार के अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं, आयोजित रोजगार मेले में पंजीकरण से लेकर रोजगार मिलने तक किसी भी अभ्यर्थी को एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ रहा है, सभी प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क, पारदर्शी ढंग से अपनाई जा रही है, रोजगार मेला स्थल तक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से निःशुल्क वाहन व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में युवाओं के लिए बहुत संभावनाएं हैं, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अपनी योग्यता, कार्य क्षमता के चलते कोई भी युवा बहुत बड़ा पैकेज पा सकता है, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में मेहनत, टैलेंट के आधार पर बहुत जल्द पदोन्नति की संभावनाएं भी रहती हैं। उन्होने कहा कि आने वाला कल जनपद का है, जल्द ही जनपद पिछड़े जनपद की श्रेणी से बाहर निकल कर प्रदेश में अगड़े जनपदों की श्रेणी में होगा।
विधायक भोगांव, पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार मिशन रोजगार के अंतर्गत बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, बेरोजगार को उनके ही जनपद में रोजगार मेलों का आयोजन कर कंपनियों में रोजगार मुहैया कराया जा रहा है,। बालिकाओं, महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा के साथ-साथ उनके स्वावलंबन, आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु तमाम योजनाएं संचालित की है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।
वृहद रोजगार मेले के संयोजक, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने कहा कि वीर-बलिदानियों की धरती पर आज प्रदेश का सबसे बड़ा रोजगार मेला आयोजित हो रहा है, इस रोजगार मेले में देश की नामचीन कंपनियां प्रतिभाग कर दक्षता के अनुसार युवाओं को मौके पर ही रोजगार उपलब्ध कराएंगी। मेले के संयोजक ने कहा कि आज आयोजित मेले में 75 कंपनियों द्वारा लगभग 12 हजार शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा, आगामी 06 माह बाद जनपद में पुनः वृहद स्तर का रोजगार मेला आयोजित होगा, जिसमें 100 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी और लगभग 15 हजार शिक्षित युवाओं का उनकी योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि केंद्र-प्रदेश सरकार नर सेवा, नारायण सेवा भाव से कार्य कर रही है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास को चरितार्थ करते हुए बिना किसी भेदभाव के संचालित योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले किसी भी प्रतिभागी को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल व्यवस्था की गई है, रोजगार मेले में लगभग 20 हजार युवाओं के प्रतिभाग करने का अनुमान है, कल शाम तक 12 हजार से अधिक युवाओं द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा चुका था, रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियों के साथ-साथ प्रतिभाग करने वाले शिक्षित युवाओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है, मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, प्रतिभागियों की मद्द के लिए प्रांगण में कई काउन्टर स्थापित किए गए हैं, जहां से उन्हें कंपनी, किस कक्ष में जाकर साक्षात्कार देना है, की जानकारी मिल सकेगी।
वृहद रोजगार मेले में हर्ष टेक्नोलॉजी, संजीव ऑटो पार्ट्स, बी.के.टी. टायर्स, मदर सन सूमी सिस्टम लिमि., धनंजय ग्रुप ऑफ इन्डस्ट्रीज, तोशा इंटरनेशनल प्रा. लिमि., किंग्स ग्रुप प्रा. लिमि., जय भारत ऑटो, धूत ट्रॉमिशन, टाटा ए.आई.जी., विमल प्लास्ट इंण्डिया प्रा. लि.मि, हिटाची, रिलायंस, जिओ, टाटा मोटर्स, मदरसन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अर्णव इन्फोटेक, शिवगंगा, जस्ट डायल, चंदन हॉस्पिटल, अर्बन डोर, अशोका लीलैंड, डिक्शन टेक्नोलॉजी, विकास ग्रुप रोजगार डॉट कॉम, प्लस-10 कंपनीज, आरा टेक्नोलॉजी, लावा मोबाइल, फ्लिपकार्ट, एस.आर. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, अमेज़न, स्वैगी आदि 75 कंपनियों ने प्रतिभाग कर जनपद के लगभग 12 हजार शिक्षित बेरोजगारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ असीम चंदेल, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, पूर्व विधायक अशोक चौहान, राहुल राठौर, अरविंद तोमर, प्रेम सिंह शाक्य, शिवदत्त भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेष चौहान, उदय चौहान, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य आई.टी.आई. संजय सागर, रोजगार अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।