खुदी सड़को की हो मरम्मत और धार्मिक स्थलों पर लगाएं पानी के टैंकर: ए.के.शर्मा

  • नगर पंचायतों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

Lucknow : जहां परियोजनाओं के चलते सड़कें काट दी गई हैं या मिट्टी खोदकर छोड़ दी गई है ऐसे स्थानों पर कार्य पूरा होने तक सड़कों की अस्थायी मरम्मत की जाए जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और पूजा स्थलों पर सफाई अभियान के साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी की अतिरिक्त आपूर्ति और टैंकरों की व्यवस्था पहले से कर ली जाए।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने आगामी त्यौहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली को देखते हुए नगर विकास और जल निगम की विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाने, नगर निगमों और निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल.कॉलेज,रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने नगर निगम क्षेत्र के साथ ही अपने समीपवर्ती नगर पंचायतों में अपनी मशीनरी भेजकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। नगरी निकाय के निदेशक अनुज झा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जागरूकता रैली, जनसंवाद, क्लीन ग्रीन उत्सव, चिन्हित सीटीयू का विलोपन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में समयबद्धता और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन परियोजनाओं में देरी हो रही है उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। त्योहारों पर साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिएं। त्योहारों से पहले चल रहे कार्यों की फील्ड मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जाए। संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर यह निश्चित करें कि काम की गति बनी रहे और जहां भी जनता को परेशानी की आशंका है वहां तत्काल समाधान किया जाए। बैठक में एमडी जल निगम रमाकांत पांडेय,निदेशक नगरीय निकाय अनुज झा,अपर निदेशक रितु सुहास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें