नगर के अस्पताल के समीप पेड़ पर लटका अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । नगर के सौ शैय्या अस्पताल के समीप पेड़ पर लटकते भारी भरकम अजगर को क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। आज सुबह वन विभाग की टीम ने बमुश्किल रेस्क्यू कर अजगर को पेड़ से उतारकर जंगल में छुड़वाया है। बताया जाता है कि बीती रात रिमझिम बारिश के बीच कुछ लोगो ने अस्पताल के समीप एक पेड़ पर भारी भरकम अजगर लटकते देखा। जिसकी जानकारी तत्काल समीपवर्ती पुलिस चौकी पर दी गई।जब तक पुलिस पहुंचती। तब तक अजगर को देखने वालो की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।लेकिन अंधेरा और बारिश होने के चलते रेस्क्यू नही हो सका। आज सुबह एक बार फिर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने प्रयास किया और करीब दस फीट लंबे अजगर को पकड़कर जंगलात में छुड़वा दिया। वन क्षेत्र अधिकारी ब्रजेश सिंह परमार ने बताया कि अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories