
पीड़िता बोली- अब इंसाफ चाहिए
रोहतास । बिहार के रोहतास जिले में नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष और भैंसही कला पंचायत के मुखिया कमलेश राय (45) को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में दावा किया है कि आरोपी कमलेश ने उसे बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो बनाकर उसे लगातार धमकाता रहा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि साल 2020 में आरोपी कमलेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देता था, जिसके कारण वह पांच साल तक कुछ भी कहने से डरती रही।
नाबालिग ने आरोप लगाया कि 2023 में आरोपी उसे अन्य लोगों से भी मिलवाने लगा और बातचीत के वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता के मुताबिक 5 नवंबर को आरोपी उसके कोचिंग में आया और बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने 10 दिनों तक कमरे में कैद रखा, जहां लगातार उसका यौन उत्पीड़न किया गया। 15 नवंबर को उसे मौका मिला और वह भागकर घर पहुंची, जहां उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई।
इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सदर डीएसपी-2 ने बताया कि नाबालिग के बयान, मेडिकल जांच और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कमलेश राय को पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। पीड़िता ने कहा कि उसने सालों तक चुप रहकर जो अत्याचार सहे, अब वह अपनी सुरक्षा और न्याय चाहती है। उसने कहा- उसे पैसा नहीं, इंसाफ चाहिए।














