
बिजनौर। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए थे कि रात्रि में किसी भी प्रकार का मिट्टी खनन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन स्योहारा–सहसपुर क्षेत्र में इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार स्योहारा और सहसपुर क्षेत्र में रात के अंधेरे में लाल मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। ट्रैक्टर और लोडर बिना किसी रोक-टोक के सरपट दौड़ते देखे जा रहे हैं। स्योहारा में ठाकुरद्वारा रोड ,नवादा उमरपुर व सहसपुर के मेवा नवादा नहर के पास रात में खनन का काम लगातार चल रहा है।
हैरानी की बात यह है कि सहसपुर चौकी पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है, जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में अपना पल्ला झाड़ रही है और कह रही है कि इसमें उनका कोई दखल नहीं है।
वहीं इस संबंध में नायब तहसीलदार का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम भेजी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन माफिया दबंगई के बल पर रात में अवैध खनन कर रहे हैं, जिससे प्रशासनिक आदेशों की सरेआम अवहेलना हो रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस अवैध खनन पर कब तक प्रभावी कार्रवाई करता है। जिलाधिकारी ने सख्त आदेश में कहा कि रात में अवैध खनन हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई










