
बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ विकास खण्ड बलहा के ग्राम पंचायत बंजरियां में मनरेगा एवं राज्य वित्त व 15वां वित्त आयोग से लगभग 18.35 लाख रूपये की लागत से निर्मित खेल-कूद मैदान एवं मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लोगों को जागरूक कर खेल मैदान व पार्क को उपयोग में लाया जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि खेल मैदान व पार्क का अच्छा निर्माण कराया गया है। इसको माडल मानते हुए इसी प्रकार के अन्य स्थानों पर भी खेल मैदान व पार्क स्थापित किये जाय। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर परिषदीय विद्यालयों के पास में उपलब्ध भूमि पर भी इस तरह के खेल मैदान व पार्क को विकसित किया जाय। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रवि शंकर पाण्डेय, एपीओ विक्रान्त सिंह, एपीओ बलहा आलोक मिश्रा, तकनीकी सहायक फिरोज खान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।











