भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के नसीराबाद स्थित बृहद गो संरक्षण केंद्र का डीएम अरविंद कुमार मांदड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक राजबाला सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष केतकी देवी गंगवार तथा अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। सर्वप्रथम उन्होंने गौशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया वहीं मौजूद लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में 200 पशुओं को रखने की व्यवस्था की गई है गौशाला को एक करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार किया गया है जिसमें पशुओं को चारे की व्यवस्था मुहैया कराई जायेगी और आवारा घूम रहे पशुओं को गौशाला में ही रखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में किसी जगह पर आवारा पशु घूमते दिखाई दें तो उन्हें संबंधित अधिकारी को सूचित करें और गौशाला में भिजवा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला को जाने वाले रास्ते को जल्द ही इंटरलॉकिंग कराया जायेगा जिसको लेकर उन्होंने नगर पालिका परिषद मिलक के अधिशासी अधिकारी को दिशा निर्देश दिया है।
खबरें और भी हैं...
पापा विधायक हैं… दिल्ली पुलिस ने मांगा लाइसेंस, फोन पर पापा बोले- कर लो गिरफ्तार
अजब-गजब, बड़ी खबर, भास्कर +
Earthquake : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप से हिली धरती, एक घंटे में दो बार कांपे लोग
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर